T20 WC 2021 ENG vs BAN Match Highlights: Jason Roy Shines as Eng beat Bangladesh | वनइंडिया हिंदी

2021-10-27 637



England continued their march towards the semi-finals of the Twenty20 World Cup with their second successive victory, an eight-wicket romp against Bangladesh in a Group I match in Abu Dhabi, Opener Jason Roy smashed 61 off 38 balls as England, bidding to become the first team to hold the 50-overs and 20-overs World Cups at the same time.



यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये इस समय टीमें सुपर 12 में भिड़ रही हैं, बांग्लादेश से पहले डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम को अपने पहले दोनों मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते उनका नेट रन रेट -2.550 पहुंच गया है और अगर टीम बचे हुए 3 मैचों में जीत हासिल भी कर लेती है तो नेट रन रेट के लिहाज से उसका बाहर होना लगभग तय हो गया है। वहीं इस फेहरिस्त में अब बांग्लादेश का नाम भी शामिल हो गया जिसे अपने पहले मैच में श्रीलंका की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने उसे एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से मात दी।

#T20WC2021 #ENGvsBAN #MatchHighlights